नोएडा में निक्की भाटी की दर्दनाक मौत! पति विपिन भाटी और ससुराल वालों पर खौफनाक आरोप

नोएडा की Nikki Bhati की मौत के मामले में पति Vipin Bhati पर गंभीर आरोप लगा हैं । परिवार का दावा- दहेज के लिए की गई हत्या। पढ़ें पूरी खबर केवल Taji news पर।

noida-nikki-bhati-kill-case-vipin-bhati
Image Source - Google/ Image by Times of India 


Vipin Bhati Case : नोएडा में हिला देने वाली वारदात

नोएडा में दहेज के कारण हत्या का एक चौंकाने वाला नया मामला सामने आया है, जिसने पूरे देश को हिला कर रख दिया। इस केस में निक्की भाटी की मौत को लेकर,  उसके पति विपिन भाटी और ससुरालवालों वालों पर गंभीर आरोप लगे हैं।

विपिन भाटी ने  भी अस्पताल में भर्ती रहते हुए सफाई दिया और कहा- “मैंने निक्की को नहीं मारा, वह खुद व  खुद ही मर गई। मुझे कोई भी  पछतावा नहीं है ।” लेकिन निक्की के परिजनों का दावा है कि उसे लगातार दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था ।

परिवार का आरोप: दहेज के लिए लगाई आग

निक्की के पिता जी ने पुलिस स्टेशन के बाहर प्रदर्शन करते हुए कहा कि उनकी बेटी को कार और पैसों की मांग पूरी न होने पर ससुरालवालों ने उसे मार डाला।

उन्होंने आरोप लगाया, “ की सास ने उस पर मिट्टी का तेल डाला और पति विपिन ने ही आग लगा दी। वे सब लोग 36 लाख रुपये की मांग कर रहे थे। हमने शादी में भी स्कॉर्पियो, बाइक, सोना-चांदी, नकद सब कुछ दिया, लेकिन उनका लालच अभी तक खत्म नहीं हुआ था ।”

निक्की की बहन कंचन ने भी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई। उसने बताया कि निक्की को अक्सर विपिन और उसके भाई ने पीटा करते थे । दोनों देर रात तक बाहर रहते थे और दूसरी औरतों से मिलते हैं  विरोध करने पर मारपीट करते हैं ।

वीभत्स घटना कैमरे में कैद

कंचन ने बताया कि उसने इस घटना का वीडियो रिकॉर्ड किया हैं , जिसमें विपिन निक्की को पीटते नजर भी आ रहा है।  और दूसरी क्लिप में आग में झुलसी निक्की सीढ़ियों से नीचे गिरती दिखाई देती है।

फिर उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में 70% जलने के कारण उसकी मौत हो गई।

एफआईआर में साफ लिखा है कि विपिन और उसकी मां दया ने निक्की पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगाई थीं ।


पति की गिरफ्तारी और गोली लगने की घटना

इस मामले के मुख्य आरोपी विपिन भाटी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। शनिवार को जब उसे घटनास्थल पर ले जाया जा रहा था, तो उसने भागने की कोशिश की  इस दौरान उसके पैर में गोली लगी। वहीं अभी तक उसके माता-पिता और भाई फरार हैं।

गौर करने वाली बात यह है कि 2024 में  विपिन भाटी को दिल्ली में दूसरी महिला के साथ पकड़ा गया था, तब भी परिवार ने उसकी पिटाई की थी।


बेटे ने देखा अपनी मां को जलते हुए

निक्की और विपिन के 6 साल के बेटे ने भी पुलिस को बताया कि उसने अपनी मां को जलते हुए देखा। बच्चे ने कहा,

“पहले उन्होंने मम्मा को मारा, फिर उन पर कुछ डाला और लाइटर से आग लगा दी।”

परिवार की मांग: “एनकाउंटर करो, घर गिराओ”

निक्की के पिता भीखारी सिंह ने कहा, “वे लोग कातिल हैं। उन्हें एनकाउंटर में मारो, उनका घर गिराओ। मेरी बेटी ने मेहनत करके पार्लर चलाया और बेटे का पालन-पोषण किया, लेकिन ससुराल वालों ने उसे मार डाला।”

निक्की की मां संजू का कहना है, “विपिन और उसकी मां को फांसी होनी चाहिए। मेरी बेटी ने तड़प-तड़पकर दम तोड़ा।”

👉 यह मामला नोएडा का सबसे दर्दनाक दहेज हत्या केस बन गया है, जिसमें आरोपी विपिन भाटी और उसके परिवार पर हत्या, प्रताड़ना और साजिश जैसे गंभीर आरोप लगे हैं।

Next Post Previous Post