दिल्ली के CM रेखा गुप्ता पर , जनसुनवाई के दौरान हमला, आरोपी गिरफ्तार। पूरी जानकारी पढ़ें Taji news पर – rekha gupta slapped, delhi cm attack, today news in hindi।
क्या हुआ था आज सुबह?
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता (Rekha Gupta) अपने आवास पर जनसुनवाई कर रही थी इसी दौरान उन पर हमला हो गया। यह घटना बुधवार सुबह हुई, जब जनसुनवाई हो रही थी तभी करीब 41 वर्षीय एक आदमी शिकायतकर्ता बनकर अंदर आया और उन पर अचानक delhi cm attack कर दिया। दिल्ली मुख्यमंत्री की सुरक्षा टीम ने तुरंत हमलावर को काबू कर लिया।
हमले के बाद rekha gupta slapped की खबर तेज़ी से फैल गई। हालांकि दिल्ली बीजेपी प्रमुख विरेंद्र सचदेवा ने साफ साफ कहा कि सीएम को थप्पड़ नहीं मारा गया बल्कि उन पर जन लेवा हमला करने की कोशिश की गई थी।
आरोपी कौन है?
पुलिस के पूछताछ के अनुसार आरोपी के जरिए उसके भाइयों की पहचान हुई राजेश भाई खीमजी भाई सकरिया, निवासी राजकोट (गुजरात) के तौर पर हुई है। शुरुआती पूछताछ में सामने आया कि हमलावार का एक रिश्तेदार जेल में हैं और वह उनकी रिहाई के लिए अर्जी आया था।
परिवार जनों ने दावा किया कि राजेश मानसिक रूप से बीमार चल रहा है और जानवरों से जुड़ी सामाजिक गतिविधियों में बहुत दिलचस्पी रखता है। उसकी मां ने बताया कि बेटे ने , बिना किसी को जानकारी दिए दिल्ली जाने का फैसला किया।
सीएम की हालत और सुरक्षा पर सवाल
हमले के बाद cm rekha gupta को तुरंत अस्पताल ले जा कर भर्ती किया गया। डॉक्टरों ने कहा कि वह अब सुरक्षित हैं लेकिन गहरे सदमे में हैं। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि आरोपी इतनी कड़ी सुरक्षा के बावजूद सीएम के पास कैसे पहुंच गया।
बड़े गौरतलब है कि बात हैं की delhi cm को Z+ सुरक्षा मिली हुई है। आमतौर पर उनके आवास में आने और जाने वाले हर व्यक्ति की बहुत गहराई से जांच होती है, इसके बावजूद यह सुरक्षा की , कहा से गलती हुई है और यह सुरक्षा नियमों पर बड़ा सवाल खड़ा करती है।
राजनीति में हलचल
बीजेपी नेता हरिश खुराना का बयान आया कि यह घटना राजनीतिक साजिश भी हो सकती है।
दिल्ली मंत्री मंजिंदर सिंह सिरसा ने हमले को विरोधियों की सोची समझी साजिश बताया हैं।
वहीं, आप (AAP) नेता और पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी मार्लेना ने कहा, “यह हमला बहुत ही निंदनीय है। लोकतंत्र में असहमति और विरोध की जगह है लेकिन हिंसा की कोई जगह नहीं।”
दिल्ली के कांग्रेस प्रमुख देवेंद्र यादव ने महिलाओं की सुरक्षा पर सवाल उठाते हुए कहा, “अगर delhi cm slapped जैसी घटना का शिकार हो सकती है तो आम महिलाओं की सुरक्षा का क्या हाल हो सकता है ?”
चश्मदीदों ने क्या कहा?
मौके पर उपस्थित एक महिला ने कहा, “मैं वहीं थी, शख्स कागज लेकर आया, बातचीत कर रहा था और अचानक उसने rekha गुप्त पर attack किया। और तुरंत पुलिस ने उसे पकड़ लिया।”
और कुछ अन्य गवाह ने बताया, “हंगामे के बीच आरोपी को लोगों ने पीटा भी, फिर पुलिस ने हिरासत में लिया।”
जांच जारी
दिल्ली पुलिस के कमिश्नर एसबीके सिंह , खुद इस केस की जांच चार्ज भार अपने निगरानी में कर रहे हैं। आरोपी की पूरी डिटेल्स वेरिफाई करने के लिए गुजरात पुलिस से भी संपर्क किया गया है।
फिलहाल आरोपी हिरासत में है और उससे लगातार पूछताछ की जा रही है।
👉 यह घटना न केवल दिल्ली की राजनीति को दिया है बल्कि सुरक्षा व्यवस्थाओं पर भी गंभीर से गंभीर सवाल खड़े कर दिए है। अब सबकी नजर इस बात पर है कि क्या यह वाकई एक अकेले शख्स की हरकत थी या फिर इसके पीछे कोई बड़ी साजिश छिपी है।