Taji news - Delhi CM Rekha Gupta पर हमला: जनसुनवाई के दौरान हुई घटना ने पूरे तरीके से राजनीति में बवाल मचाया हैं। जानिए पूरी सच्चाई और हमलावर से जुड़ी बड़ी जानकारी।
रेखा गुप्ता पर हमला, बोलीं- “हौसला और मजबूत हुआ”
नई दिल्ली: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर बुधवार को सुबह सुबह उनके ही सिविल लाइंस कैम्प ऑफिस में जनसुनवाई के दौरान उनके ऊपर एक हमला हुआ। बाद में उन्होंने ट्विटर (X) पर बयान जारी करते हुए कहा कि यह हमला सिर्फ मेरे पर ही नहीं, बल्कि दिल्ली की सेवा और दिल्ली की जनता के लिए काम करने की उनकी प्रतिबद्धता पर भी कायराना हमला हुआ है।
सीएम गुप्ता ने कहा –
“स्वाभाविक रूप से मैं , हमले के बाद सदमे में थी, लेकिन अब बेहतर महसूस कर रही हूं। मैं अपने शुभचिंतकों से आग्रह करती हूं कि मुझसे मिलने न आएं। बहुत जल्द ही मैं आपके बीच काम करते हुए फिर से नजर आऊंगी। ये छोटी मोटी घटनाएं मेरे संकल्प पूर्ण हौसले को तोड़ नहीं सकतीं, बल्कि और मजबूत ही करेंगी।”
उन्होंने सभी भरोसा दिलाया कि जनसुनवाई और जनता की समस्याओं का समाधान पहले की तरह हमेशा जारी रहेगा।
हमला कैसे हुआ?
हमला सुबह करीब करीब 8:15 बजे हुआ। पुलिस के मुताबिक, आरोपी 41 वर्षीय साकरिया राजेशभाई खीमजीभाई (राजकोट, गुजरात) का पुराना आपराधिक इतिहास है। उस पर पहले से भी पांच और केस दर्ज हैं, जिनमें चाकू से हमला करना भी शामिल है।
दिल्ली पुलिस ने आरोपी को मौके पर ही पकड़ लिया और सिविल लाइंस थाने ले जाकर पूछताछ शुरू कर दी । हमलावार के खिलाफ हत्या की कोशिश और सरकारी कर्मचारी पर हमला और सरकारी काम में बाधा डालने जैसी धाराओं के साथ FIR दर्ज की गई है।
पुलिस जांच में सामने आया है कि साकरिया दो दिन पहले से ही दिल्ली आया था और उसने मुख्यमंत्री जी के घर व ऑफिस की रेकी भी की थी। उसके मोबाइल में पिछले बार हुए जनसुनवाई के वीडियो मिले हैं। फिलहाल, गृह मंत्रालय उसकी सुरक्षा (Z श्रेणी) की समीक्षा कर सकता है।
हमलावर के परिवार का दावा
आरोपी की मां , भानुबेन साकरिया ने दावा किया कि उनका बेटा राजनीति से कोई संबंध नहीं रखता और वह केवल सुप्रीम कोर्ट के कुत्तों वाली आदेश का विरोध करने के लिए दिल्ली आया था।
विपक्षी दलों की प्रतिक्रिया
AAP ने हमले की निंदा करते हुए कहा कि जनता सीएम रेखा गुप्ता से नाराज़ हो सकते हैं, लेकिन किसी को मुख्यमंत्री पर हाथ उठाने का हक नहीं है।
कांग्रेस ने कहा कि यह हमला राजधानी की कानून-व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा करता है।
अरविंद केजरीवाल ने एक्स ट्विटर पर लिखा – “रेखा गुप्ता पर हमला बहुत ही निंदनीय है। लोकतंत्र में मतभेद हो सकते हैं लेकिन हिंसा की कोई जगह नहीं।”
पूर्व सीएम आतिशी ने भी पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की।
BJP बनाम AAP में घमासान
हमले के बाद बीजेपी विधायक हर्ष खुराना ने सोशल मीडिया पर आरोपी की एक तस्वीर साझा की, जिसमें वह AAP के गुजरात विधायक गोपाल इटालिया के साथ नजर आ रहा है। खुराना ने आरोप लगाया कि हमले की जड़ में AAP का हाथ है।
AAP ने इस फोटो को फर्जी और AI से एडिटेड करके बनाया गया हैं। आप पार्टी प्रवक्ता ने कहा कि बीजेपी झूठ फैलाकर सियासी फायदा लेना चाहती है।
गोपाल इटालिया ने भी पलटवार करते हुए कहा कि खुराना का ट्वीट “सस्ती ट्रोल पॉलिटिक्स” है और इस पर कानूनी कार्रवाई हो सकती तो होनी चाहिए है।
राजनीतिक विवाद और कयास
जहां बीजेपी नेता इस हमले को “साजिश” बता रही है, वहीं AAP विधायक अनिल झा ने यह दावा किया कि हमला असली नहीं बल्कि “स्टेज मैनेज” था।
फिलहाल, दिल्ली पुलिस ने पुष्टि की है कि आरोपी साकरिया पर हत्या की कोशिश की धारा के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और उसकी आपराधिक पृष्ठभूमि की जांच चल रही है।