दूध, टीवी, एसी से कार-बाइक तक होंगे सस्ते? आज से शुरू GST Meeting, कल होगा बड़ा फैसला
Taji news – जीएसटी काउंसिल (GST Council meeting) की बैठक आज से शुरू हो चुकी हैं , इसके बाद कई वस्तुओं पर Zero GST slab लागू हो सकता है। दूध तथा पनीर से लेकर TV, AC और कार-बाइक तक हो सकते हैं सस्ते। जाने पूरी डिटेल पढ़ें।
![]() |
Image Source - Google/image by India advocacy |
जीएसटी काउंसिल की बैठक शुरू
नई दिल्ली। आज 3 सितंबर से जीएसटी काउंसिल (GST Meeting) की 56वीं बैठक दिल्ली में शुरू हो रही है। यह बैठक 3 और 4 सितंबर को सुबह 11 बजे से होगी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इसमें GST Slab और GST Cut से जुड़े कई बड़े फैसले लिए जा सकते हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त को ही जीएसटी सुधार का संकेत दिया था और अब काउंसिल इस पर मुहर लगा सकती है। उम्मीद जताई जा रही है कि रोज उपयोग होने वाली चीजों पर टैक्स घट सकता है और उपभोक्ताओं को सीधा सीधा फायदा मिलेगा।
किन वस्तुओं पर लग सकता है Zero GST?
रिपोर्ट्स के मुताबिक करीब 47 ऐसे आइटम्स हैं जिन्हें Zero GST slab में शामिल किया जा सकता है।
रोज उपयोग होने वाले खाद्य सामान जैसे पनीर, पिज्जा ब्रेड, खाखरा, चपाती और रोटी पर या तो 0% टैक्स होगा या केवल 5% लगेगा।
स्टेशनरी, दवाइयां और कुछ मेडिकल उपकरणों पर भी टैक्स घटकर 0% या 5% हो सकता है।
वहीं पर हानिकारक वस्तुओं पर टैक्स बढ़ाने की तैयारी हो रही है।
पेट्रोलियम, सोना और हीरे पर पहले की तरह ही टैक्स जारी रहेगा।
GST Slab में बड़ा बदलाव
12% वाले 99% प्रोडक्ट्स को 5% कैटेगरी में लाने की तैयारी में हैं ।
28% वाले प्रोडक्ट्स को 18% कैटेगरी में लाने का प्रस्ताव भी रखा गाय हैं ।
यानी कुल टैक्स स्ट्रक्चर को 4 स्लैब (5%, 12%, 18%, 28%) से घटाकर सिर्फ 2 स्लैब (5% और 18%) करने की तैयारी हो रही हैं है।
क्या-क्या हो सकता है सस्ता?
दूध, पनीर, नमकीन, साबुन, तेल और कपड़े जैसे सामान होंगे सस्ते।
जूते, TV, AC, मोबाइल और कार-बाइक पर भी टैक्स कटौती से दाम घट सकते हैं।
पैकेज्ड फूड जैसे नमकीन, नूडल्स, पास्ता, जैम, केचप, जूस, घी, मक्खन और चॉकलेट को 5% GST slab में लाने की तैयारी हो रही हैं ।
शिक्षा से जुड़े सामान (मानचित्र, ग्लोब, पेंसिल शार्पनर, ग्राफ बुक, लैब नोटबुक) को GST से पूरी तरह छूट मिलने की संभावना जताई जा रही हैं ।
इलेक्ट्रॉनिक सामान जैसे टीवी, एसी, फ्रिज, वॉशिंग मशीन और छोटी कारों पर टैक्स 28% से घटाकर 18% किया जा सकता है।
वित्त मंत्री का बयान
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि जीएसटी सुधार का मकसद टैक्स स्ट्रक्चर को आसान बनाना और साथ ही पारदर्शिता लाना है। इससे छोटे उद्योगों को फायदा होगा और आम आदमी की जेब पर भी खर्च कम पड़ेगा।
FAQs
Q1: GST Meeting कब हो रही है?
Ans: जीएसटी काउंसिल की बैठक 3 और 4 सितंबर को दिल्ली में सुबह 11 बजे हो रही है।
Q2: किन चीजों पर Zero GST slab लग सकता है?
Ans: पनीर, पिज्जा ब्रेड, रोटी, चपाती, खाखरा और कुछ स्टेशनरी व दवाइयों पर Zero GST slab लागू हो सकता है।
Q3: GST Slab में क्या बदलाव होने वाले हैं?
Ans: 12% और 28% स्लैब हटाकर सिर्फ 5% और 18% GST slab रखने का प्रस्ताव है।
Q4: क्या टीवी, एसी और कार सस्ते होंगे?
Ans: हां, 28% से घटाकर 18% GST slab में लाने का प्रस्ताव है जिससे ये सामान सस्ते हो सकते हैं।
Q5: शिक्षा से जुड़े सामानों पर क्या टैक्स लगेगा?
Ans: मानचित्र, ग्लोब, ग्राफ बुक, लैब नोटबुक और पेंसिल शार्पनर जैसे सामान पर GST पूरी तरह खत्म करने का प्रस्ताव है।