दिवाली और छठ पूजा पर यात्रियों को बड़ी राहत! बेंगलुरु से कई शहरों के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन
Taji News 👉 दिवाली और छठ पूजा के अवसर पर रेलवे ने बड़ी राहत दी है। South Western Railway ने बेंगलुरु से भारत के कई शहरों के लिए special train, Diwali special train और chhath Puja special train चलाने का ऐलान किया गया है। पूरी डिटेल पढ़ें केवल Taji news पर।
त्योहारों पर यात्रियों के लिए खुशखबरी
गणेश चतुर्थी, दशहरा, दिवाली (Diwali Special Train) और छठ पूजा जैसे त्योहारों के (Chhath Puja Special Train) के मौके पर South Western Railway (SWR) ने यात्रियों की भीड़ को नजर में रखते हुए कई special trains चलाने का ऐलान कर दिया गया है। इन ट्रेनों के जरिए बेंगलुरु से कई बड़े बड़े शहरों में जाना हो सकता हैं और आसान ।
बेंगलुरु-बिदर स्पेशल ट्रेन
ट्रेन संख्या 06549 SMVT बेंगलुरु से 26 अगस्त को रात 9:15 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 11:30 बजे बिदर पहुंचेगी यह ट्रेन ।
ट्रेन संख्या 06550 बिदर से 27 अगस्त को दोपहर 2:30 बजे निकलेगी ट्रेन अगले दिन सुबह 4:30 बजे अपने समय बेंगलुरु पहुंचेगी।
मैसूर-तिरुनेलवेली स्पेशल ट्रेन
ट्रेन संख्या 06241 मैसूर से 26 अगस्त को रात 8:15 बजे चलने वाली ट्रेन अगले दिन सुबह 10:50 बजे तिरुनेलवेली पहुंचेगी ।
ट्रेन संख्या 06242 जो तिरुनेलवेली से 27 अगस्त को शाम 3:40 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह सुबह 5:50 बजे मैसूर पहुंचेगी। और
दोनों ट्रेनें बेंगलुरु से होकर चलेंगी।
बेंगलुरु-मडगांव स्पेशल ट्रेन
ट्रेन संख्या 06569 SMVT जो बेंगलुरु से 26 अगस्त दोपहर 1 बजे चलेगी और अगले दिन सुबह 5:30 बजे मडगांव पहुंच जाएगी।
ट्रेन संख्या 06570 मडगांव से 27 अगस्त सुबह 6:30 बजे निकलेगी और उसी दिन रात को 11:40 बजे बेंगलुरु पहुंचेगी।
यशवंतपुर-धनबाद साप्ताहिक स्पेशल
ट्रेन संख्या 06563 जो हर शनिवार (23 अगस्त से 27 दिसंबर) चलेगी। यह ट्रेन सुबह 7:30 बजे यशवंतपुर से निकलेगी और सोमवार सुबह 11 बजे धनबाद सकती हैं ।
ट्रेन संख्या 06564 जो हर सोमवार (25 अगस्त से 29 दिसंबर) रात 8:45 बजे धनबाद से चलेगी और बुधवार रात 9:30 बजे यशवंतपुर पहुंचेगी। कुल मिलाकर ये दोनों ट्रेनें 19-19 फेरे लगाएँगी।
बेंगलुरु-लखनऊ (गोमती नगर) साप्ताहिक स्पेशल
ट्रेन संख्या 06529 जो प्रत्येक सोमवार (25 अगस्त से 3 नवंबर) रात 7 बजे SMVT बेंगलुरु से चलेगी और गुरुवार रात 11:30 बजे लखनऊ (गोमती नगर) पहुंच जाएगी ।
ट्रेन संख्या 06530 जो प्रत्येक शुक्रवार (29 अगस्त से 7 नवंबर) गोमती नगर से रात 12:20 बजे चलेगी और सोमवार सुबह 8:15 बजे बेंगलुरु पहुंचेगी। ये ट्रेनें कुल 12 फेरे लगाएगी ।
हब्बल्ली, मंगलुरु और यशवंतपुर के बीच स्पेशल ट्रेन
सभी त्योहारों की भीड़ को देखते हुए SWR ने हब्बल्ली, मंगलुरु और यशवंतपुर के बीच में कई सारी special trains चलाई हैं।
ट्रेन संख्या 07341: जो हब्बल्ली से 25 अगस्त को शाम 3:30 बजे चलेगी और रात 10:40 बजे यशवंतपुर पहुंच जाएगी ।
ट्रेन संख्या 07342: जो यशवंतपुर से 28 अगस्त को रात में 12:15 बजे निकलेगी और सुबह 9:45 बजे हब्बल्ली पहुंचेगी।
यशवंतपुर – मंगलुरु सेंट्रल स्पेशल
ट्रेन संख्या 06251: जो 25 अगस्त को रात में 11:55 बजे से यशवंतपुर से चलेगी और अगले दिन सुबह 11:45 बजे मंगलुरु पहुंचेगी।
ट्रेन संख्या 06252: जो 26 अगस्त दोपहर को 1 बजे मंगलुरु से चलेगी और रात 10:40 बजे यशवंतपुर पहुंचेगी।
यशवंतपुर – मंगलुरु सेंट्रल (अतिरिक्त सेवा)
ट्रेन संख्या 06253: जो 26 अगस्त को रात में 11:55 बजे यशवंतपुर से चलेगी और अगले दिन सुबह 11:45 बजे मंगलुरु पहुंचेगी।
ट्रेन संख्या 06254: जो 27 अगस्त को दोपहर 2:15 बजे , मंगलुरु से चलेगी और रात को 11:30 बजे यशवंतपुर पहुंचेगी।
इन सभी ट्रेनों में 22 कोच होंगे – 1 AC टू टियर, 2 AC थ्री टियर, 12 स्लीपर, 5 जनरल और 2 लगेज-कम-ब्रेक वैन (दिव्यांग यात्रियों के लिए भी) स्पेशल कोच होंगे ।
निष्कर्ष
इन सभी त्योहारों पर यात्रियों को परेशानी न हो सके, इसके लिए रेलवे ने Diwali Special Train और Chhath Puja Special Train सहित कई रूट्स पर भी अतिरिक्त सेवाएं शुरू कर दी हैं। अगर आप यात्रा करने की तैयारी कर रहे हैं तो इन नई स्पेशल ट्रेनों का शेड्यूल ज़रूर देखें।
