Mumbai rains news: भारी बारिश और water logging in Mumbai today ने बढ़ाई मुश्किलें।
Mumbai rains news: भारी बारिश और water logging in Mumbai today ने बढ़ाई मुश्किलें। Red alert Mumbai के बीच पुलिसवालों ने स्कूल बस में फंसे बच्चों को बचाया। पढ़ें पूरी Mumbai rain news आज Taji news पर।
Mumbai Rains News Today: रेड अलर्ट के बीच बच्चों को बचाने उतरे पुलिसवाले
मुंबई में लगातार बारिश ही बारिश होने से हालात बिगाड़ दिए हैं। mumbai red alert heavy rainfall और water logging in Mumbai today के बीच सोशल मीडिया पर वायरल एक दिल को झकझोर देने वाली वीडियो वायरल हो रही है। इस खराब मौसम में पुलिसकर्मी एक स्कूल बस में फंसे बच्चों को गोद में उठाकर सुरक्षित बाहर निकालते रहे रहे हैं।
Image Source |
यह वीडियो डॉन बॉस्को स्कूल (माटुंगा) कि कही जा रही है, जहां बहुत सारे छात्र और दो महिला स्टाफ पानी से भरी सड़क पर बस के खराब दशा में होने से फंस गए थे। मदद के लिए कॉल करने पर पास के पुलिस स्टेशन के जवान मौके पर पहुंचे औरएक एक बच्चों को गोद में उठाकर waist-deep water से बाहर निकलते नजर आए।
Viral Video: बैग-टिफिन लटकाए बच्चों को पुलिस ने गोद में उठाया
फोटो में साफ दिख रहा है कि King’s Circle के पास बस पानी में खड़ी हुई थी। पीले रेनकोट पहने बहुत सारे पुलिसकर्मी बच्चों को सावधानी से पानी के उस पार करवाते हैं। बच्चे बैग और पानी की बोतलें को अपने गले में डाले और पुलिसकर्मी की गोद में बैठे हुए बहुत खुश नज़र आ रहे हैं । इसके बाद में सभी बच्चों को पास के पुलिस स्टेशन में ले जाया गया, जब तक उनके माता-पिता आए नहीं तब तक उन्हें बिस्कुट खिलाते रहे।
Mumbai Weather Today: रेड अलर्ट और हाई टाइड की चेतावनी
IMD (India Meteorological Department) ने मुंबई में red alert जारी किया है। mumbai weather today के अनुसार सोमवार को 6-8 घंटे में 177 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई।
BMC ने बताया कि Hindmata Pumping Station की सभी 7 पंप मशीनें चालू कर दी गई हैं जिससे पानी का भराव कम हो जाएगा
high tide in Mumbai today की वजह से निचले इलाकों में पानी तेजी से भर रहा है। और यहां पर लोगों को परेशानियों उठानी पड़ रही हैं
Western Express Highway, Andheri, Dadar, Matunga, Sion और Kurla जैसे इलाकों में भयंकर water logging है। और भारी बारिश होने की संभावना है
🚆✈️ ट्रेनों और फ्लाइट्स पर असर
Harbour Line के लो-लाइनिंग ट्रैक्स पर पानी भरने से Kurla और Tilak Nagar के बीच दिक्कत हुई। जिससे लोगों का जीवन प्रभावित हुआ
लगभग मुंबई के सभी लोकल ट्रेनें 15-20 मिनट की देरी से चल रही हैं। और को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं
Andheri Subway दोनों ओर से बंद कर दिया गया है। ट्रैफिक को Thackeray Bridge और Gokhale Bridge से डायवर्ट किया गया है।
और बहुत सारे फ्लाइट्स के flight status में भी देरी दर्ज की गई है। जिससे आम जीवन प्रभावित हुआ है
Mumbai News Today Highlights
लगातार बारिश से rains in Mumbai today live हालात और बिगाड़ सकती है। लोगों को high एलर्ट जारी किया गया है
सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा – “नागरिक सतर्क रहें, क्योंकि दिनभर बारिश और हो सकती हैं आम जीवन पर high tide Mumbai का खतरा बना रहेगा।”
pune weather और आसपास के इलाकों में भी भारी बारिश की चेतावनी जारी है।
कई इलाकों में today school holiday घोषित कर दी गई है।
👉 यह है आज की सबसे बड़ी खबर mumbai rain today। लगातार हो रही बारिश और weather forecast Mumbai के अनुसार आने वाले घंटों में हालात और गंभीर हो सकते हैं। इसलिए लोग घर से निकलते वक्त सावधानी बरतें।