OnePlus 15 5G लॉन्च की तैयारी में! नए कैमरा इंजन और जबरदस्त फीचर्स भी होंगे शामिल

Taji news पर पढ़ें OnePlus New phone Launched की सारी ताजी अपडेट। OnePlus 15 5G में Snapdragon 8 Elite 2 की प्रोसेसर, 16GB RAM के साथ नए कैमरा फीचर्स और OnePlus 15 price की डिटेल्स सब कुछ जानें।

oneplus-15-5g-new-phone-launched-features-price
Image Source - Google/ image by Mint


OnePlus New phone Launched: कंपनी ने छोड़ा 14, सीधे ला रही है OnePlus 15 5G

OnePlus इस बार OnePlus 14 को सीधे स्किप करके OnePlus 15 5G लॉन्च करने करने की तैयारी में लगा है। दरअसल, चीन के लोगों का मानना हैं की “4” नंबर अशुभ होता है, इसलिए कंपनी ने यह एक शानदार कदम उठाया है। अब इस नए स्मार्टफोन को लेकर कई अहम जानकारी लीक हुई है, जो यह बताती है कि यह फोन परफॉर्मेंस और फीचर्स के मामले में एक सबसे बड़ा अपग्रेड लाने वाला हैं ।

OnePlus 15 Features: नई जेनरेशन का प्रोसेसर और RAM सपोर्ट

Android Headlines की रिपोर्ट के अनुसार , OnePlus 15 5G को Geekbench के मॉडल नंबर PLK110 के साथ देखा गया है। यहां से ही पता चला है कि इस फोन में Snapdragon 8 Elite 2 प्रोसेसर उपयोग होने वाला हैं ।

प्रोसेसर कॉन्फ़िगरेशन में : दो प्राइम कोर 4.61GHz तक और छह सेकेंडरी कोर 3.63GHz तक के होंगे 

RAM: 16GB तक सपोर्ट करेगा 

सॉफ्टवेयर: OxygenOS 16 (Android 16 पर आधारित होगा )

ये सभी अपग्रेड इसे अब तक का सबसे पावरफुल OnePlus स्मार्टफोन बना सकते हैं।

OnePlus 15 Launch Date और OnePlus 15 Price

  1. चीन लॉन्च: अक्टूबर 2025 में 
  2. ग्लोबल लॉन्च: जनवरी 2026 में 
  3. रंग विकल्प: ब्लैक, पर्पल और टाइटेनियम होंगे 

हालांकि OnePlus 15 की price को लेकर कंपनी ने अभी तक कुछ नहीं कहा है, लेकिन लीक रिपोर्ट्स बताती हैं कि इसकी कीमत प्रीमियम सेगमेंट में ही रखा जाएगा।

OnePlus 15 Camera Upgrade: मिलेगा नया Image Engine

OnePlus इस बार कैमरा पर एक विशेष फोकस कर रही है। लीक के अनुसार, कंपनी अपना पहला "OnePlus Image Engine" लेकर आ रही है। यह एक नया प्लेटफॉर्म होगा जो फोटो और वीडियो प्रोसेसिंग को और शानदार एवं बेहतर बनाएगा।

  1. ट्रिपल 50MP कैमरा सिस्टम
  2. बेहतर लो-लाइट डिटेल
  3. स्किन टोन और डायनामिक रेंज में सुधार

कहा जा रहा है कि इस अपग्रेड के साथ Hasselblad का पार्टनरशिप भी भविष्य में खत्म भी हो सकता है।

OnePlus 15: इंतजार कब तक?

OnePlus 15 5G अब तक का सबसे पावरफुल स्मार्टफोन हो सकता है, जिसमें शानदार परफॉर्मेंस और जबरदस्त कैमरा फीचर्स भी शामिल मिलेंगे। हालांकि, इसके सभी राज़ जानने के लिए हमें अक्टूबर तक लॉन्च का इंतजार करना होगा।


FAQs: OnePlus 15 5G से जुड़े सवाल

Q1. OnePlus 15 5G कब लॉन्च होगा?

अक्टूबर 2025 में चीन और जनवरी 2026 में ग्लोबल लॉन्च होगा।


Q2. OnePlus 15 features में सबसे बड़ा अपग्रेड क्या है?

Snapdragon 8 Elite 2 प्रोसेसर, 16GB RAM और नया OnePlus Image Engine कैमरा सिस्टम।


Q3. OnePlus 15 price क्या होगा?

कंपनी ने आधिकारिक कीमत का खुलासा नहीं किया है, लेकिन यह प्रीमियम सेगमेंट में होगा।


Q4. OnePlus 15 में कितने कैमरे होंगे?

इसमें ट्रिपल 50MP कैमरा सिस्टम मिलेगा।


Q5. क्या OnePlus 15, OnePlus 14 का सक्सेसर है?

जी हां, लेकिन कंपनी ने 14 को स्किप कर सीधे OnePlus 15 लॉन्च करने का फैसला किया है।

Next Post Previous Post