अब Toyota और Tata के साथ में Maruti तथा Mahindra भी ? GST कटौती पर दिए बंपर छूट
Taji news पर पढ़ें कि किस तरह Toyota, Tata, Mahindra और Maruti Suzuki ने GST कटौती के बाद अपने कारों और SUV की कीमतों में भारी कमी करने लगे हैं। और जानें Fortuner, Safari, mahindra xuv 3xo, scorpio n price, tata nexon के कीमत gst cut के बाद और mahindra xuv700 जैसी गाड़ियों के नए दामों के बारे में ।
GST कटौती के बाद ऑटो सेक्टर में बंपर डिस्काउंट
भारतीय के ऑटोमोबाइल सेक्टर में इस हफ्ते GST दरों में बड़ी भारी कटौती के बाद ग्राहकों के लिए खुशखबरी का दौर शुरू हो चुका है। सरकार ने पैसेंजर व्हीकल्स पर टैक्स को 28% से घटाकर 18% कर दिया हैं और बड़े इंजनों वाली कारों पर टैक्स को अधिकतम 40% तक सीमित कर रखा है। इसका सीधा फायदा अब कार और SUV खरीदने वालों को मिलने लगा है।
Toyota ने कीमतें घटाईं
Toyota Kirloskar Motor ने शनिवार को घोषणा की कि वह नए GST कटौती का पूरा पूरा फायदा ग्राहकों को देगी, और नई कीमतें 22 सितंबर से पूरी तरह से लागू होंगी।
- Fortuner पर 3.49 लाख रुपये तक की कटौती हो सकती हैं
- Innova Crysta पर 1.80 लाख रुपये तक की राहत हो सकती हैं
- Innova Hycross पर 1.15 लाख रुपये की कटौती हो सकती हैं
- Vellfire पर 2.78 लाख रुपये तक सस्ता हो सकता हैं
- Hilux Pickup पर 2.52 लाख रुपये की राहत मिल सकता हैं
Camry, Legender, Hyryder और Glanza पर भी 65,000 से 1 लाख रुपये तक की कटौती हो सकती हैं
Tata Motors का बड़ा ऐलान
भारत की सबसे बड़ी कमर्शियल वाहन निर्माता कम्पनी Tata Motors ने भी अपने सभी कमर्शियल वाहनों पर नए GST कटौती का फायदा अपने ग्राहकों को देने की घोषणा की।
- HCV: 2.8 लाख – 4.65 लाख रुपये तक सस्ता हो सकता हैं
- ILMCV: 1 लाख – 3 लाख रुपये तक कटौती हो सकती हैं
- Buses & Vans: 1.2 लाख – 4.35 लाख रुपये तक राहत मिल सकती हैं
SCV & Pickups: 30,000 – 1.10 लाख रुपये तक सस्ता हो सकती हैं
साथ ही : 74,000 – 80,000 रुपये तक कटौती राहत मिल सकती हैं
- Mahindra का धमाका – SUV पर भारी कटौती
- Mahindra & Mahindra Ltd ने भी अपनी गाड़ियों के दाम घटा दिए हैं।
- mahindra xuv 3xo: 1.56 लाख रुपये तक सस्ता हो सकता हैं
- THAR 4WD (Diesel): 1.01 लाख रुपये तक कटौती हो सकती हैं
- mahindra xuv700 और scorpio n price में भी घटोतरी हो सकता हैं
Maruti Suzuki भी लाई खुशखबरी
Maruti Suzuki चेयरमैन RC Bhargava ने बताया कि Alto पर 40,000–50,000 रुपये और Wagon R पर 60,000–67,000 रुपये तक की कीमत घटाई जा सकती है। उन्होंने दावा किया कि इस कटौती से छोटे कारों की बिक्री इस साल 10% तक बढ़ सकती हैं ।
Renault भी पीछे नहीं हैं
Renault India ने भी गाड़ियों की कीमतों में कटौती की।
- Kwid: 54,995 रुपये तक सस्ता हो सकता हैं
- Triber: 80,195 रुपये तक कटौती हो सकती हैं
- Kiger: 96,395 रुपये तक सस्ता हो सकता हैं