Google pixel 10 pixel 10 Pro सीरीज़ लॉन्च: कीमतें, फीचर्स और.
गूगल ने अपने लेटेस्ट फ्लैगशिप Google Pixel 10 series लॉन्च कर दी है। कीमतों, नए फीचर्स और उपलब्धता की पूरी जानकारी पढ़ें सिर्फ "Taji news" पर।
![]() |
Image Source |
Google Pixel 10 Series का धमाकेदार ग्लोबल लॉन्च
गूगल ने आज आखिरकार अपने नए फ्लैगशिप Google Pixel 10 series को ग्लोबली लॉन्च कर दिया है। इस बार कंपनी चार नए मॉडल लेकर आई है – Google Pixel 10, Pixel 10 Pro, Pixel 10 Pro XL और Pixel 10 Pro Fold। इसके अलावा Google store पर आज कई और प्रोडक्ट्स भी पेश किए गए, जिनमें Google Pixel Watch 4, Pixel Buds 2a, और एक्सेसरीज़ जैसे Pixel Snap Ring Stand, Pixel Flex 67W Charger भी शामिल हैं।
लॉन्च से ठीक पहले एक बड़े टिप्स्टर ने इन सभी डिवाइसों की US कीमतें लीक कर दी थीं, जिससे यूज़र्स को अंदाज़ा हो गया कि Pixel 10 सीरीज़ पिछले वर्ज़न जैसी ही प्राइस रेंज में उपलब्ध होगी।
Google Pixel 10 Series US Price (लीक्ड लिस्ट)
- Google Pixel 10
- 128GB: $799
- 256GB: $899
- 128GB: $999
- 256GB: $1099
- 512GB: $1219
- 1TB: $1449
- 256GB: $1199
- 512GB: $1319
- 1TB: $1549
- 256GB: $1799
- 512GB: $1919
- 1TB: $2149
- Google Pixel Watch 4
- 41mm WiFi: $349
- 41mm LTE: $449
- 45mm WiFi: $399
- 45mm LTE: $499
Google Pixel 10 Series India Launch
- इंडिया लॉन्च टाइम: आज रात 10:30 बजे (IST)
- सेल प्लेटफॉर्म: Flipkart, Reliance Digital और Croma
- सेल शुरू: सितंबर से
Google Pixel 10 Series के फीचर्स
- Processor: नया Tensor G5 चिपसेट और सुरक्षा के लिए कस्टम Titan चिप
- OS: Android 16 (आउट ऑफ द बॉक्स)
- Updates: 7 साल तक OS और सिक्योरिटी अपडेट
- Battery: कम से कम 5000mAh
- Charging: Reverse और Qi चार्जिंग सपोर्ट
- Camera: इस बार बड़े बदलाव की उम्मीद कम